लास वेगस में हो रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानि CES 2017 में लेनोवो ने कुछ डिवाइस को लॉन्च किया है। इसमें मल्टीमीडिया कंट्रोलर, लीजन लैपटॉप्स, स्मार्ट अस्सिटेंट, स्मार्ट स्टोरेज, मिक्स 720 और फैब 2 प्रो एप्स शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने थिंकपैड एक्स1 लैपटॉप्स का अपग्रेडेड वर्जन भी पेश किए हैं। जिसमें थिंकपैड एक्स1 कार्बन, थिंकपैड एक्स1 योगा और थिंकपैड एक्स1 टैबलेट शामिल है।
यह थिंकपैड एक्स1 सीरिज में सबसे पतला और हल्का लैपटॉप है। इसमें 14 इंच का आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह लैपटॉप ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध है। इसमें पहले से ज्यादा दमदार बैटरी, प्रोसेसर और कनेक्टिविटी पोर्ट्स दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 15.5 घंटे तक चल सकती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स7 एलटीई-ए WAN दिया गया है, जो पहले से 3 गुना तेज काम करता है। इसमें थंडरबोल्डटीएम 3 पोर्ट्स और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स दिए गए हैं। यह पहले से ज्यादा सुरक्षित है। इसमें बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम भी दिया गया है।
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.