ग्राम- गुमा विकासखंड- धरसीवा
कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्रामवासी को जागरूक करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन दीदी और सर्वे सिस्टर के साथ मिलकर "घर में रहो" "घर में रहो" जागरूकता पूरे गांव में किया जा रहा है
कोरोनावायरस के चलते अकोला से गुमा जाने वाली मार्ग को नदी किनारे बंद कर दिया गया फोटो व्हाट्सएप में वायरल हो गया था
अकोला निवासी से बातचीत करने पर पता चला कि ग्राम के ही लोगों ने बंद कराया था बाद में इसे मोटरसाइकल एवम आवश्यक गाड़ी आने जाने के लिए खोल दिया गया है
रायपुर. छत्तीसगढ़ में दो दिनों से लगातार बारिश, धुंध और कोहरा जारी है। तेज बारिश और धंुध ने एक ओर जहां रायपुर आने वाली उड़ानों का रास्ता रोक दिया है, वहीं मौसम के बदले मिजाज के कारण दुर्ग रायपुर और बिलासपुर में कोल्ड-डे घोषित कर दिया गया है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अभी तक एक भी विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ नहीं हो सका है। दिल्ली से आने वाले एयर इंडिया की फ्लाइट को फिर नागपुर डायवर्ट किया गया है। हालांकि कुछ घंटों बाद उड़ान सेवाएं बहाल होेने की संभावना है।
रायपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 700 मीटर
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी की वजह से शुक्रवार सुबह से एक भी फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ नहीं हो पाया है। रनवे पर उतरने के लिए 1200 मीटर विजिबिलिटी की आवश्यकता होती है और सुबह से ही विजिबिलिटी 700 मीटर है। धंुध के कारण कई उड़ानें देर से हैं। इसके कारण एयरपोर्ट पर यात्री भी परेशान हैं। गुरुवार को भी धुंध के कारण दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था। वह फ्लाइट दोपहर 12 बजे के बाद ही रायपुर आ सकी।